सूरज व बादलों की आंख-मिचौली व हल्की तेज हवाओं से लुढ़का पारा

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 08:56 AM (IST)

जालंधर(राहुल): दिनभर सूरज व बादलों की आंख-मिचौली व हल्की तेज हवाओं से अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री सैल्सियस लुढ़क कर 34.6 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 17 मई तक धूल भरी तेज हवाएं चलने व बारिश होने के आसार हैं। 18 से 19 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और 20 मई को आसमान रहेगा। इस दौरान के तापमान में 1 से 3 डिग्री सैल्सियस तक के उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सैल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 16 मई को न्यूनतम तापमान में 1.4 की बढ़त होने के चलते 24 डिग्री सैल्सियस व अधिकतम तापमान 36 डिग्री सैल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News