केस का रुख बदलने के लिए जज के जाली हस्ताक्षर कर बदले दस्तावेज

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 12:08 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): कोर्ट में चल रहे केस का रुख बदलने के लिए जज के नकली हस्ताक्षर के अलावा असल दस्तावेजों को गायब करने के मामले में माननीय अदालत के निर्देशों पर आरोपी रोबिन अरोड़ा पुत्र रविंद्र अरोड़ा, रेनू अरोड़ा पुत्री रविंद्र अरोड़ा दोनों निवासी पत्तर कलां सहित जसविंद्र सिंह के खिलाफ थाना नई बारादरी में धारा-417, 465, 466, 468, 471, 120-बी व 201 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

इस मामले में शिकायतकत्र्ता दविंद्र गुप्ता ने बताया कि उसके और रोबिन अरोड़ा के बीच माननीय कोर्ट में 138 का केस चल रहा था। इस केस में रेनू अरोड़ा ने पहले तो रोबिन अरोड़ा के नकली हस्ताक्षर किए और बाद में दस्तावेजों पर माननीय जज के भी नकली हस्ताक्षर कर असल कागजातों को गायब कर दिया। इस सब में जज के क्लर्क  जसविंद्र सिंह ने आरोपियों का साथ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News