Jalandhar : चाइना डोर से घायल युवक ने खुद रचा जाल, खूनी डोर बेचने वाले को किया पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 12:40 AM (IST)
जालंधर (कशिश): जालंधर में चाइना डोर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने प्रशासनिक कार्रवाई न होने से नाराज़ होकर खुद ही कानून का सहारा लेने का अनोखा तरीका अपनाया। पीड़ित पक्ष ने एक ट्रैप लगाकर चाइना डोर बेचने वाले युवक को फोन के जरिए बुलाया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक करीब 20 वर्ष की उम्र का है, जो चंद पैसों के लालच में आकर किसी का अवैध रूप से चाइना डोर बेचने का काम कर रहा था। जैसे ही युवक तय स्थान पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद लोगों ने उसे काबू में कर लिया।
इसके बाद युवक को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चाइना डोर कहां से लाता था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस घटना के बाद शहर में चाइना डोर पर लगे प्रतिबंध को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते सख्ती करता, तो ऐसी घटनाएं न होतीं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चाइना डोर बेचने और सप्लाई करने वाले नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और की जान खतरे में न पड़े

