Jalandhar में फिर मंडराया चाइना डोर का खतरा, खून से लथपथ हुआ युवक, कटा कान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:03 PM (IST)
जालंधर (कशिश): जालंधर शहर में चाइना डोर का आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला मॉडल हाउस इलाके से सामने आया है, जहां बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा एक युवक अचानक चाइना डोर की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान कृष्ण तलवाड़ के रूप में हुई है। हादसे के दौरान चाइना डोर उसके कान में फंस गई, जिससे उसका कान आधा लटक गया, जबकि हाथ की उंगलियों पर भी गहरी चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए तुरंत घायल युवक को फुटबॉल चौक के पास स्थित गंगा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर युवक की जान बचाई। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसे गहरी शारीरिक क्षति पहुंची है।
इस घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर में चाइना डोर पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी खुलेआम बिक्री और इस्तेमाल होना गंभीर चिंता का विषय है। अगर समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में किसी और को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि इस जानलेवा खतरे से आम जनता को बचाया जा सके।

