त्यौहारों के मद्देनजर माडल टाऊन में चैकिंग, वाहनों की ली तलाशी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 03:56 PM (IST)

जालंधर(स.ह): त्यौहारों के मद्देनजर 2 थानों की पुलिस ने ए.डी.सी.पीज के नेतृत्व में माडल टाऊन इलाके में चैकिंग की। पुलिस ने अलग-अलग वाहनों की तलाशी ली और जिन-जिन गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगी थी उनके फिल्म उतार कर चालान काटे। 
PunjabKesari, Checking of vehicles in Model Town
इस चैकिंग दौरान ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार, ए.डी.सी.पी. पी.एस. भंडाल, थाना 7 के प्रभारी नवीन पाल व थाना 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल हाजिर थे। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर माडल टाऊन में पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी के अलावा दोपहिया वाहन चालकों के दस्तावेज भी चैक किए। वाहन चालकों के आई.डी. प्रूफ भी चैक किए गए। चैकिंग में शामिल ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे। इसके अलावा जिन-जिन दुकानदारों ने अपना सामान सड़क व फुटपाथ पर रखा हुआ था, उनका सामान अंदर करवाया। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी दुकानदार अपना सामान बाहर नहीं रखेगा।

हाईवे की सर्विस लेन पर खड़े टैंकरों, ट्रकों के काटे चालान
शहर में सर्विस लेन के किनारे खड़े वाहनों पर आज फिर से शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने सख्ती करते हुए लम्मा पिंड चौक से चौगिट्टी चौक की हाईवे की सर्विस लेन पर खड़े टैंकरों व अन्य वाहनों के चालान काटे। इस कार्रवाई का जिम्मा उन्होंने इंस्पैक्टर रमेश लाल, ए.एस.आई. मनजीत सिंह को सौंपा। कार्रवाई होते देख कई वाहन चालकों ने अपनी एप्रोच के जरिए फोन करवाने शुरू कर दिए लेकिन इंस्पैक्टर रमेश लाल ने किसी का भी सिफारिशी फोन नहीं सुना और अपनी कार्रवाई करते रहे। जब इस बारे ट्रैफिक पुलिस के इंस्पैक्टर से पठानकोट बाईपास की सर्विस लेन व सड़क किनारे खड़ी ट्रालियों बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इन पर भी जल्द कार्रवाई करेंगे।
PunjabKesari, Checking of vehicles in Model Town
हाईवे की सर्विस लेन पर नहीं खड़े होने देंगे वाहन : ए.डी.सी.पी. 
ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश शर्मा ने कहा कि आगे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है और सुबह-शाम धुंध पड़ती है। अगर हाईवे की सर्विस लेन पर वाहन खड़े होंगे तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस कारण वह हाईवे की सर्विस लेन पर वाहन खड़े नहीं होने देंगे। इसलिए कार्रवाई के बाद वहां से ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।                                          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News