जालंधर में ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा बदलाव, मेन प्वाइंट्स पर इन वाहनों की एंट्री बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:14 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस पुराना तरीका अपनाने जा रही है। आने वाले समय में जल्द ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बाजारों में ई रिक्शा और ऑटोज की एंट्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि पूर्व सी.पी. स्वपन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही किया गया था, जिससे बाजारों में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई थी।

traffic police

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने इसको लेकर भगवान वाल्मीकि चौक से जायजा भी लिया। आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस सारी रणनीति तैयार कर मिलाप चौक, सामने नाम सिनेमा, भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा चौक इत्यादि बाजारों के एंट्री प्वाइंट्स पर एक-एक ट्रैफिक कर्मी तैनात कर सकते हैं ताकि कोई भी ई रिक्शा और ऑटो बाजार में न जा सके। पुरानी तरह ही अगर किसी दुकानदार का सामान अंदर आना है तो वह या तो दो पहिया वाहन पर लेकर आए या फिर उनके लिए एक अलग समय निश्चित किया जाएगा ताकि ई रिक्शा और ऑटो की एंट्री बंद होने के कारण किसी के कारोबार को असर न पड़े।

ट्रैफिक पुलिस अगर इसे दोबारा लागू करती है तो बाजारों में ट्रैफिक सिस्टम काफी सुधर सकता है। हालांकि दूसरी बड़ी समस्या बाजारों के अंदर हुए अवैध कब्जे हैं जिसे पुलिस लगातार रुकवाती तो है लेकिन पुलिस के जाने के बाद दोबारा से अवैध कब्जे कर लिए जाते हैं जिससे खुद अब पुलिस परेशान हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो ऐसे दुकानदारों पर पुलिस अब अचानक से कानूनी कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि दुकानदारों को पहले से ही कई वार्निंग और नोटिस पहुंच चुके हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर प्लाजा चौक तक बैरीकेड्स लगाए हैं।

ए.डी.सी.पी. गुरबाज सिंह ने कहा कि इससे पहले लोग शू मार्केट के सामने से कट मारते थे, जिससे पीछे आ रहा ट्रैफिक रुक जाता था और जाम लग जाता था। अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कट काफी आगे दिया गया है और वहां से पीछे वाले ट्रैफिक को निकलने के लिए काफी जगह मिल जाएगी। इसके अलावा जेल चौक के आसपास भी बैरीकेड्स लगा कर ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने का प्रयास किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News