मुख्यमंत्री का दावा 57 हजार नौकरियां दीं, विभाग का डाटा दिखा रहा 400 जॉब

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 10:16 AM (IST)

जालंधर(नरेंद्र मोहन): कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा अकालियों व ‘आप’ के आरोपों के बाद पेश किए डाटा ने बहस छेड़ दी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद अप्रैल 2017 से 31 दिसम्बर 2019 तक 12 लाख नौकरियां पैदा कीं। इस दावे का विरोध भी हुआ और इसे चुनौतियां भी दी गईं। 

सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों का सर्वे भी करवाया था जिनमें से 28.50 लाख बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत किया गया था। कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो घर-घर रोजगार दिया जाएगा और बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बने 3 वर्ष हो चुके हैं। बेरोजगारी भत्ता अभी वही चल रहा है जिसे अकाली-भाजपा सरकार ने 150 रुपए तय किया था और भत्ता पाने वाले बेरोजगारों की संख्या भी करीब 600 है। 

PunjabKesari, Chief minister claims 57 thousand jobs, 400 jobs showing data of department

सरकार के पास अब राज्य के बेरोजगारों का संकलित डाटा ही तैयार नहीं है। सूचना के अधिकार के तहत सरकार के रोजगार सृजन विभाग ने आधा-अधूरा डाटा दिया है जो सरकार के रोजगार के दावों की परतें खोलता है। मुख्यमंत्री द्वारा जो 12 लाख नौकरियां देने का दावा किया गया है यह डाटा भी पंजाब सरकार के रोजगार जैनरेशन एंड ट्रेनिंग विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। सरकार द्वारा अप्रैल 2017 से जुलाई 2019 तक उपलब्ध करवाया गया डाटा इस प्रकार है-  

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि 1 अप्रैल 2017 से दिसम्बर 2019 तक 57,905 सरकारी नौकरियां पैदा की गईं। 3,96,775 लोगों को प्राइवेट नौकरी दी गई तथा 7,61,289 लोगों को स्वरोजगार के तहत मदद मुहैया करवाई गई। परन्तु अकाली दल का आरोप था कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी आंकड़े झूठे हैं क्योंकि प्राइवेट नौकरियों और मनरेगा के तहत दिए काम को नौकरियों वाले आंकड़ों में जोड़ा गया है। अकाली नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का कहना था कि अगर मुख्यमंत्री सच बोलते हैं तो उन्हें तमाम नौकरी लेने वाले लोगों का पूरा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए। आम आदमी पार्टी के विधानसभा में नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री के दावों को झूठा करार देते हुए चुनौती दी कि मुख्यमंत्री इन दावों को साबित करके दिखाएं।

मुख्यमंत्री के गृह जिला पटियाला के रोजगार जैनरेशन एंड ट्रेनिंग विभाग का डाटा 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 3865, बेरोजगारी भत्ता 1 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 647 को। 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 4337, बेरोजगारी भत्ता 2 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 2055 लोगों को।
वर्ष 2018-19 (जुलाई माह तक)- पंजीकृत बेरोजगार 9, बेरोजगारी भत्ता 1 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 3179 को।
पटियाला में बेरोजगारों को दी गई नौकरियों के पद भी बड़े संदेश देते हैं। युवाओं को जिन पदों पर नौकरी दी गई उनमें वाटर ब्वाय, स्वीपर, कुक, सेल्समैन, टी.जी.एस. सर्वेयर, टैक्नीशियन वर्कर, हैल्पर, ऑप्रेटर, आर्कीटैक्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव शामिल हैं। जिन लोगों को प्राइवेट नौकरी दी गई उनके पास पोस्ट ग्रैजुएशन और तकनीकी डिग्रियां थीं। 

राजपुरा 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1834, बेरोजगारी भत्ता 2 को, प्राइवेट नौकरी 1 को, सरकारी नौकरी 0 को

जालंधर 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 2657, बेरोजगारी भत्ता 0 को, सरकारी नौकरी 3 को, प्राइवेट नौकरी 552 को 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 4374, बेरोजगारी भत्ता 0 को, सरकारी नौकरी 1 को, प्राइवेट नौकरी 246 को
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार जून माह तक 3349, बेरोजगारी भत्ता- विवरण उपलब्ध नहीं, सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी- विवरण उपलब्ध नहीं।

रोजगार मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का गृह जिला फतेहगढ़ साहिब 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 2412, बेरोजगारी भत्ता 14, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 204 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 2518, बेरोजगारी भत्ता 1, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 624 
वर्ष 2019-20- जुलाई माह तक पंजीकृत बेरोजगार 1919, बेरोजगारी भत्ता विवरण उपलब्ध नहीं, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 1304

PunjabKesari, Chief minister claims 57 thousand jobs, 400 jobs showing data of department

शिक्षा मंत्री का गृह जिला संगरूर 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 5126, बेरोजगारी भत्ता 15, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 674
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 7404, बेरोजगारी भत्ता 19, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 2661
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जून माह तक) 969, बेरोजगारी भत्ता 6, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 3525

तरनतारन 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 2290, बेरोजगारी भत्ता 30, सरकारी/अर्द्धसरकारी नौकरी 24, प्राइवेट नौकरी 3506 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 1518, बेरोजगारी भत्ता डाटा उपलब्ध नहीं, सरकारी/अर्द्धसरकारी नौकरी 3, प्राइवेट नौकरी 4055 
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जून माह तक) 729, बेरोजगारी भत्ता डाटा उपलब्ध नहीं, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 1518 

होशियारपुर 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 7442, बेरोजगारी भत्ता 18, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 313 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 5625, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 21, प्राइवेट नौकरी 2919 
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जुलाई माह तक) 3738, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 3367 

फरीदकोट 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1676, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 5
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 501, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 1586 

अमृतसर 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 6885, बेरोजगारी भत्ता 80, सरकारी/अर्द्धसरकारी नौकरी 10, प्राइवेट नौकरी 719 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 4378, बेरोजगारी भत्ता 62, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 1769 
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जुलाई माह तक) 3411, बेरोजगारी भत्ता डाटा उपलब्ध नहीं, सरकारी नौकरी डाटा उपलब्ध नहीं, प्राइवेट नौकरी 2479 

श्री मुक्तसर साहिब
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1543, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 0
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 1050, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 0 
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जून माह तक) 547, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 0 

PunjabKesari, Chief minister claims 57 thousand jobs, 400 jobs showing data of department

बरनाला 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1935, बेरोजगारी भत्ता 4, 
वर्ष 2015 से 2018 तक- 2 लोगों को सरकारी और 817 लोगों को प्राइवेट नौकरी दी।

फिरोजपुर 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 2203, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 0 
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 1358, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 1 स्वीपर, प्राइवेट नौकरियों के लिए चयनित 5880 लोग। 
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जुलाई माह तक) 881, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0

जीरा 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 694, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0, प्राइवेट नौकरी 123
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 705, बेरोजगारी भत्ता 0, अर्द्धसरकारी नौकरी 1 व्यक्ति को वाटर ब्वॉय।
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार (जुलाई माह तक) 881, बेरोजगारी भत्ता 0, सरकारी नौकरी 0 

नाभा के विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़े 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1713, बेरोजगारी भत्ता 5 को, सरकारी नौकरी 15 को, प्राइवेट नौकरी 82 को
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 2422, बेरोजगारी भत्ता 5 लोगों को, सरकारी नौकरी 4 को, प्राइवेट नौकरी 83 को
वर्ष 2019-20- पंजीकृत बेरोजगार 349, बेरोजगारी भत्ता आंकड़ा उपलब्ध नहीं, सरकारी व प्राइवेट नौकरी का डाटा भी उपलब्ध नहीं। 
नाभा में जिन लोगों को नौकरियां दी गईं उनकी शिक्षा अनपढ़ता से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक थी और पद वाटर ब्वॉय, आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, वाटर ब्वॉय एडवाइजर, मोबाइल रिपेयर, बेलदार, सेल्स मैनेजर, वैल्डर, डीजल मैकेनिक, इलैक्ट्रीशियन इत्यादि थे।

समाना 
वर्ष 2017-18- पंजीकृत बेरोजगार 1042, बेरोजगारी भत्ता 0 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 20 को
वर्ष 2018-19- पंजीकृत बेरोजगार 953, बेरोजगारी भत्ता 0 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 21 को
वर्ष 2019-20- जुलाई माह तक पंजीकृत बेरोजगार 290, बेरोजगारी भत्ता 0 को, सरकारी नौकरी 0 को, प्राइवेट नौकरी 0 को 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News