जालंधर में शुक्रवार को फिर कोरोना का कहर, 2 साल की बच्ची सहित इतने नए केस, 3 की मौत
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 04:57 PM (IST)

जालंधर(रत्ता):जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं लेगा। शुक्रवार को जिले में कोरोना से 3 की मौत जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 45 साल, 64 और 72 साल के लोग शामिल है। वहीं आज आए पॉजिटिव रोगियों मे एक 2 वर्ष का बच्चा भी शामिल है जबकि नए आए केसों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं। वहीं सरकारी स्कूल बस्ती शेख, काहनाढेसियां, लम्बा पिंड, अबादपुरा, धनौलकला, सरकारी स्कूल फिल्लौर के स्टूंडेंट, टीचर व स्टाफ सदस्य शामिल है। इसके अलावा मॉडल टाऊन, छोटी बारादरी, ग्रीन पार्क, गुरु नानक पुरा इस्ट, सिल्वर कुंज कालोनी, काना बकरा, रामामंडी आदि इलाकों से पॉजिटिव केस आए है।
जिला प्रशासन को उठाने चाहिए कड़े कदम
जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों की जिस प्रकार हर रोज वृद्धि होती जा रही है और साथ ही एक्टिव रोगियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में जिला प्रशासन को तुरंत कड़े कदम उठाने चाहिए। उल्लेखनीय है विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या सौ- सवा सौ के करीब ही थी जबकि वीरवार को एकदम यह संख्या बढ़कर 242 हो गई थी तथा शुक्रवार को 177 लोग पाज़िटिव आए जिनमें अधिकांश स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि सरकार ने मास्क ना पहनने वालों का जुर्माना करने का प्रावधान तो रखा हुआ है जबकि बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूमते फिरते दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें कोई पूछने वाला नहीं होता। यही बस नहीं जिन स्कूलों में विद्यार्थी या स्टाफ सदस्य पॉजिटिव आ रहे हैं उन स्कूलों को भी प्रशासन की तरफ से बंद नहीं किया जा रहा जिससे दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि वह कड़े से कड़े कदम उठाए ताकि कोरोना का एक बार फिर फैलने से रोका जा सके।
पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह,,,,
सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें.
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें.
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें.
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here