कोड ऑफ कंडक्ट लगने पर और एक्टिव हुआ निगम बिल्डिंग विभाग, की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:37 AM (IST)

जालंधर : लोकसभा चुनाव हेतु कोड आफ कंडक्ट लगने के बाद जालंधर नगर निगम का बिल्डिंग विभाग और ज्यादा एक्टिव हो गया है। ए.टी.पी. सुखदेव वशिष्ठ, बिल्डिंग इंस्पैक्टर वरिंदर कौर, राजू माही और नरेंद्र मिड्डा पर आधारित टीम ने रविवार को छुट्टी के बावजूद खुरला किंगरा क्षेत्र में कार्रवाई करके 5 अवैध रूप से बने कमर्शियल निर्माणों को सील कर दिया। इसी टीम ने सुदामा विहार एक्सटेंशन में एक जबकि दशमेश एवेन्यू कैंट रोड पर दो निर्माण सील किए। इस टीम ने कलगीधर एवेन्यू में दो मंजिला कमर्शियल निर्माण को सील किया जिसे पहले भी निगम टीम द्वारा डिमोलिश किया जा चुका है। निगम टीम ने भाई बन्नो जी नगर में गेट नंबर 3 के निकट अवैध रूप से बने कमर्शियल निर्माण को भी सील किया। सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेगी।

PunjabKesari

ग्रीनवुड कॉलोनी की एक्सटेंशन में हो रहे निर्माणों को रोका

नगर निगम की इसी टीम ने ग्रीनवुड कॉलोनी के निकट एक्सटेंशन के रूप में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में चल रहे निर्माण को रुकवा दिया। निगम टीम ने बताया कि करीब डेढ़ एकड़ रकबे में अवैध कालोनी काटी जा रही है, जहां कई निर्माण किए जा रहे हैं जिनका नक्शा पास नहीं है। आने वाले दिनों में अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News