एक्टिवा छीनकर भागे लुटेरों द्वारा गंभीर रूप से घायल कैप्टन की मौ/त, हत्या का मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 01:37 PM (IST)

जालंधर : लुटेरों द्वारा गंभीर रूप से घायल किए गए कैप्टन गुरदीप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह जालंधर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। लुटेरों ने थाना जालंधर कैंट के अधीन पड़ते गांव संसारपुर में देबू के खूह के नजदीक देर रात को बाबा अतर सिंह नगर सोफी पिंड जिला जालंधर निवासी कैप्टन गुरदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी एक्टिवा छीनकर फरार हो गए। इसके बाद खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े हुए कैप्टन को लोगों की मदद से जालंधर कैंट स्थित मिलिटरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

लूट की वारदात के बाद थाना जालंधर कैंट में पुलिस द्वारा कैप्टन के बेटे रोहित महिमी के बयानों पर कैप्टन पर हमला करने वाले लुटेरों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-379-बी (2) तथा 307 और 34 के तहत 35 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। कैप्टन की मौत के बाद पुलिस ने उक्त दर्ज की गई एफ.आई.आर. में हत्या की धारा 302 भी जोड़ दी गई है। पुलिस ने कैप्टन का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए लुटेरों का कोई भी सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है जबकि पुलिस अलग-अलग पहलूओं से जांच में जुटी हुई है। सी.सी.टी.वी. कैमरे भी चैक किए गए हैं लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News