पंजाब में निशान साहिब चढ़ाते समय बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौ+त

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 01:49 PM (IST)

पंजाब डेस्कः नकोदर में निशान साहिब चढ़ाते समय एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां के गांव शंकर में शहीद स्थल पर निशान साहिब चढ़ाते समय निशान का पाइप हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से 2 लोगों की मौत जबकि 3 लोग घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही डी. एस. पी. नकोदर कुलविंदर सिंह विर्क, सदर पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर जयपाल, चौकी प्रभारी शंकर हरजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान बूटा सिंह (63) निवासी बजुहा और महेंद्र पाल (42) निवासी बजुहा के रूप में हुई है। वहीं, करनदीप, गुरशिंदर निवासी जालंधर और दारा बजूहा मामूली रूप से झुलस गए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शहीदों का स्थान संधू परिवार के खेतों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि निशान साहिब चढ़ाते समय एक साइड हो गया, जो बिजली की तार की चपेट में आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News