पंजाब के इन शहरों को मिला Vande bharat Train का तोहफा, खुशी से झूमे लोग..
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:35 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, रेलवे ने आरामदायक सफर के लिए वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज जालंधर सिटी स्टेशन पर देने का फैसला किया है। खास बात यह है कि वंद भारत ट्रेन जालंधर से अमृतसर से होते हुए कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को वीडियो कांफ्रेस के जरिए हरी झंड़ी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (26406) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ट्रेन सुबह 6.40 बजे चलेगी और दोपहर 12.20 तक अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जबकि जालंधर सिटी स्टेशन पर 11.03 बजे पहुंचेगी।
अमृतसर रेलवे स्टेशन से ट्रेन शाम 4.25 बजे चलेगी और रात 10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (26405) तक जाएगी। बता दें कि ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।