​​​​​​​नगर निगम ने प्रताप बाग और चरणजीत पुरा में अवैध निर्माणों पर चलाई डिच

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:23 AM (IST)

 जालंधर(खुराना)- लॉकडाउन कथा कर्फ्यू के दौरान शहर में कई अवैध निर्माण होते रहे जिस पर अब निगम प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने आज डिच मशीनों से कई अवैध निर्माणों को तोडऩा शुरू कर दिया। निगम की एक टीम चरणजीतपुरा जबकि दूसरी टीम प्रताप बाग में बनी अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में और भी बिल्डिंगों को शामिल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News