बलजिंदर कौर पहले सरबजीत की बहन होने का सबूत दे, फिर डी.एन.ए. की सोचूंगी : दलबीर कौर
punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 09:57 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि सरबजीत की बहन होने का दावा करने वाली बलजिंदर कौर अगर यह साबित कर दे कि वह उसकी बहन है तो फिर वह भी डी.एन.ए. टैस्ट बारे सोच सकती है। उन्होंने कहा कि अभी यह मामला कोर्ट में है जबकि बलजिंदर कौर पैसों के लालच में खुद को सरबजीत की बहन होने का दावा कर रही है।
प्रैस कांफ्रैंस दौरान दलबीर कौर ने कहा कि उसके भाई सरबजीत को शहीद का भी दर्जा दिया जाए। दलबीर कौर ने माना कि जब सरबजीत पाकिस्तान की सीमा में घुसा तो उसने शराब पी रखी थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा उसको नशा सप्लायर कहने की बात पर उन्होंने हामी नहीं भरी। उन्होंने कहा कि अगर सरबजीत नशा सप्लायर था तो वह पहले क्यों नहीं पकड़ा गया। इस मामले को लेकर वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिली, लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है।
दलबीर कौर ने कहा कि सरबजीत पर बलजिंदर कौर जो फिल्म बना रही है, उससे सरबजीत की छवि खराब होगी, जबकि स्टे मिलने के बावजूद शूटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बलजिंदर कौर को यह तक नहीं मालूम था कि सरबजीत को कब फांसी की सजा सुनाई गई। आरोप है कि बलजिंदर कौर ने खुद ही कोर्ट में लिख कर कहा था कि सरबजीत को मिलने न ही तो वह कभी पाकिस्तान की जेल में गई और न ही कोई सरबजीत ने उसे चिट्ठी लिखी। दलबीर कौर का कहना है कि बलजिंदर कौर की अन्य बहनें भी लिखित में उन्हें दे चुकी हैं कि हमारा सरबजीत से कोई नाता नहीं है, जबकि सरबजीत की बेटी पूनम ने भी कहा कि उसके पिता की बहन दलबीर कौर ही है।