पहलवान दारा सिंह की पत्नी का निधन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2016 - 05:15 PM (IST)

मुंबर्इः पहलवान से अभिनेता बने स्वर्गीय दारा सिंह की पत्नी सुरजीत कौर रंधावा (72) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी।
बिंदू दारा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी मां पिछले 9 वर्ष से इस बीमारी से पीड़ित थी। सुरजीत कौर दारा सिंह की दूसरी पत्नी थी। आज शाम 6 बजे मुंबर्इ के जुहू शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के कारण 83 वर्षीय दारा सिंह का 2012 में देहांत हो गया था।