नशीले पदार्थों और नशा मुक्ति केंद्रों को लेकर बोले डॉ. बलबीर सिंह
punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 01:19 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज गुरदासपुर में नशे की गिरफ्त में आए कुख्यात इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने गुरदासपुर के बबरी बाईपास पर स्थित सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का भी दौरा किया और इलाज करवाने आए युवाओं से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशा छोड़ चुके युवाओं के साथ है और सरकार युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि विदेश में बैठे कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं और पंजाब के युवाओं को गुमराह करना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के युवाओं को उनकी साजिशों को समझने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लुधियाना में होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here