जालंधर की इस लैब पर कोविड टैस्ट के लिए अधिक पैसे वसूलने के आरोप, DC ने जारी किए FIR के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 05:28 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब सरकार की तरफ से कोविड टैस्ट के लिए निर्धारित किए गए शुल्क से अधिक पैसे वसूलने के आरोप में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतुल्य  लैब के खिलाफ  एफ.आई.आर दर्ज करने के आदेश दिए है।

 इस संबंध में सहायक डिप्टी कमिश्नर द्वारा कमिश्नर ऑफ पुलिस को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जब सरकार ने कोरोना टैस्ट का रेट 900 रुपए निर्धारित किया  था तब भी लैब में  मरीजों से कोविड  टैस्ट के 1200 रुपए और होम क्लैक्शन के 1500 रुपए वसूले जा रहे थे। अब जबकि सरकार ने कोविड टैस्ट के खिलाफ 450 रुपए शुल्क निर्धारित किया है लेकिन फिर भी अतुल्य लैब द्वारा इससे अधिक पैसे वसूले जा रहे थे। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर को मिली शिकायत के आधार पर उन्होंने जांच करवाई तथा अतुल्य लैब पर लगे आरोप सही साबित हुए। 

डी.सी. ने कहा कि इस लैब में ओवरचार्जिंग का कई  केस आ चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए आदेशों की बार-बार उल्लंघना करने के मद्देनजर लैब संचालकों पर  एफ.आर.आई. दर्ज करने के आदेश दिए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News