मोटर में अचानक करंट आने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 08:45 AM (IST)

जालंधर(महेश): देहात पुलिस के थाना पतारा के गांव मुजफ्फरपुर में 19 साल के एक प्रवासी युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एस.एच.ओ. पतारा रघवीर सिंह संधू व आई.ओ. मनिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मूल रूप से यू.पी. के जिला बहराइच के रहने वाले कपिल शुक्ला पुत्र राम पलटन शुक्ला के रूप में हुई है। मृतक कपिल गांव के ही किसान सुखदीप सिंह सुक्खी पुत्र गुरमेल सिंह के पास पिछले 2 साल से काम करता था और करीब 2 माह पहले ही गांव से आया था। 

हादसे के समय वह सुखदीप सिंह के हवेली में बर्तन साफ कर रहा था कि अचानक मोटर में आए करंट ने उसे खींच लिया। गंभीर हालत में उसे पहले तल्हण के चैरिटेबल अस्पताल और फिर रामा मंडी के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। एस.एच.ओ. रघवीर सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने मृतक कपिल के भाई मनोज शुक्ला के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए उसका सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। मोटर में अचानक आए करंट को लेकर पुलिस की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News