तेज रफ्तार गाड़ियों से टकराने के कारण सांभर की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 09:14 PM (IST)

जालंधर (रमन): थाना मकसुदां के अंतर्गत पड़ते गांव कानपुर के पास तेज रफ्तार गाड़ियों से टकराने के कारण सांभर की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार गांव कानपुर में खेतों की तरफ से भागता हुआ सांभर अचानक सड़क पर आ गया। सड़क पर आते ही तलवाड़ा की तरफ से जालंधर आ रही गाड़ी से सांभर की टक्कर हो गई,  जिसके बाद वह दूसरी सड़क की तरफ भाग गया और दूसरी गाड़ी से टकरा गया। 


इस हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और सांभर भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सांभर ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी प्रदीप ने बताया कि गाड़ियों से टकराने के कारण सांभर की मौत हो गई है। उनका कहना है कि  कागज़ी कार्रवार्इ  के बाद दफना दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News