Jalandhar : Dhanteras पर शहर के इन मेन बाजारों में दिखी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 08:23 PM (IST)
 
            
            जालंधर : जालंधर के बाजारों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घूमती हुई नजर आई। त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने अहम कदम उठाए है। विभाग द्वारा आज शेखां बाजार से फूलां वाला बाजार तक मॉकड्रिल की गई है। टीम ने दुकानदारों को तंग बाजारों में गाड़ियां लगाने और दुकान के बाहर बेंच लगाने पर हिदायतें जारी की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अधिकारी  ने बताया कि दीवाली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए कोई भी अप्रिय घटना न हो इसलिए टीम द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर फूलां वाला बाजार तक मॉक ड्रिल की गई है।

फायर ब्रिगेड ने दुकानदारों को तंग बाजारों में अप्रिय घटना से बचने के लिए कुछ जरूरी बातें बताई। अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा मॉक ड्रिल करके तंग बाजारों में अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए जरूरी बातें बताई तथा दुकानदारों को दुकान के आगे गलत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लेकर हिदायत दी गई। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। तंग बाजारों में दुकानदारों द्वारा वाहन व दुकाने के बाहर बेंच लगाए गए जिस कारण वहां से निकलने में दिक्कते आई। उन्होंने कहा कि जब कोई अप्रिय घटना होती है तो सख्ती से कार्रवाई करते हुए सारा सामान हटा दिया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            