फव्वारों के पानी में मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:35 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीम को सर्वे के दौरान फव्वारों में खड़े पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीम में शामिल राज कुमार, सर्बजीत, शेर सिंह व गुरविंद्र सिंह ने जब गुरुनानक मिशन चौक व ई.एस.आई. अस्पताल के नजदीक सिक्का चौक में बने फव्वारों में खड़े पानी को चैक किया तो उसमें डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।

इसके उपरांत टीम ने तहसील के आसपास के क्षेत्रों में भी सर्वे करते हुए घरों व दफ्तरों में लगे कूलरों में पानी को चैक किया। जिला एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार ने बताया कि इतनी गर्मी में डेंगू मच्छर चाहे नहीं फैलता लेकिन फिर भी सतर्कता के तौर पर सर्वे किया जाता है और मच्छरमार दवाई छिड़कवाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News