इस माह को लगाए जा रहे रोजगार मेले में 5500 बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार : ए.डी.सी.

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 10:00 AM (IST)

जालन्धर(अमित): ए.डी.सी. जतिंद्र जोरवाल ने बताया कि 15 व 21 फरवरी को सी.टी. इंस्टीच्यूट और डेविएट में रोजगार मेलों के दौरान बेरोजगार युवाओं को लगभग 5500 नौकरियां दी जाएंगी। ए.डी.सी. ने मंगलवार को प्रदेश सरकार की घर-घर रोजगार स्कीम के तहत सी.टी. इंस्टीच्यूट के शाहपुर कैंपस में किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेते हुए इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि ये रोजगार मेले नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेंगे। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों में नामवर विदेशी कंपनियों की तरफ से भाग लेकर 5500 बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

ए.डी.सी. ने कहा कि ये रोजगार मेले सी.एम. द्वारा प्रदेश के हर बेरोजगार नौजवान को रोजगार प्रदान करने के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। नौजवानों को इन रोजगार मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इन रोजगार मेलों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलकर उनकी सामाजिक व आर्थिक विकास में भागीदारी को यकीनी बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News