Jalandhar: ट्रैवल एजैंट का कारनामा, वीजा के नाम पर लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 05:35 PM (IST)

पंजाब: जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित इंडो वर्ल्ड इमीग्रेशन ऑफिस से ठगी का मामला सामने आया है। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगे तथा पीड़ितों के साथ मारपीट भी की गई।  

जानकारी के अनुसार इमीग्रेशन ऑफिस के निशाने पर आए पीड़ितों ने बताया कि उनसे न्यूज़ीलैंड भेजने का नाम पर लाखों रुपए ठगे गए हैं। पीड़ित प्रभदीप कौर ने बताया कि न्यूज़ीलैंड का 2 साल का वर्क परमिट लगवाने के लिए उसने 30 हजार रुपए दिए फिर 1 लाख 20 हजार रुपए लेकिन 6 महीने बीत गए न ही उसका वीजा लगा और न ही उसके पैसे वापिस किए गए। इसके बाद जब वह ऑफिस में पैसे की मांग करने गई तो उसके साथ मारपीट की गई। 

मारपीट के बाद पीड़ित परिवार ने ऑफिस के बाहर शांति से बैठ कर धरना दिया लेकिन शिव सेना के नेता अपने साथियों समेत आकर मारपीट करने लगे। इसी बीच मौके पर ASI निर्मल सिंह भट्टी पहुंचे। परिवार ने ट्रेवल एजेंट और शिवसेना नेता पर कार्रवाई की मांग की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News