डा. त्रिवेदी ने माइक्रोस्कोपिक तकनीक से रोगी के दिमाग से निकाली रसौली

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:07 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): सर्वोदया अस्पताल में चल रहे स्पाइन मास्टर्ज यूनिट के प्रमुख एंडोस्कोपिक ब्रेन एंड स्पाइन सर्जन डा. पंकज त्रिवेदी ने 47 वर्षीय रोगी के दिमाग से माइक्रोस्कोपिक तकनीक से रसौली निकाल कर उसे सिरदर्द से मुक्ति दिलाई।

डा. त्रिवेदी ने बताया कि बूटा मंडी निवासी परमजीत पिछले काफी समय से सिरदर्द के कारण परेशान था और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ रहे थे और इसी कारण वह मिर्गी की दवाई भी खा रहा था। उन्होंने बताया कि रोगी जब उनके पास आया तो उसके सिर की एम.आर.आई. करवाने पर पता चला कि उसके दिमाग में रसौली है। डा. त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने माइक्रोस्कोपिक तकनीक से रसौली निकाल दी जिससे रोगी का सिरदर्द ठीक हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta