पेशी पर आया हवालाती हुआ अदालत में बेहोश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 09:36 AM (IST)

जालंधर(शौरी): कपूरथला जेल से पेशी में आया एक हवालाती अदालत में बेहोश हो गया। उसकी कस्टडी के लिए तैनात ए.एस.आई. सुखदेव सिंह तथा साथी पुलिस जवानों ने हवालाती को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसका उपचार कर उसे 24 घंटे के लिए अस्पताल में दाखिल कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक कुलदीप उर्फ कीपा पुत्र बलदेव राज निवासी गांव माहला, गोराया जिसके खिलाफ थाना गोराया में 27-6-15 को  एन.डी.पी.सी, एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था, की अदालत में पेशी थी और जैसे ही उसे वापस कपूरथला जेल ले जाने के लिए पुलिस वाले बस में बिठाने लगे तो उसके मुंह से झाग निकलने के साथ ही वह बेहोश हो गया।

जब मरीज की नाड़ियां न मिलने पर आई दिक्कत
कुलदीप को जैसे ही अस्पताल में लाया गया तो उसकी शरीर में ग्लूकोज लगाने के लिए नर्स ने नाड़ियां ढूंढी तो नाड़ी न मिलने के कारण स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल नशे का आदी होने के कारण उसकी नाड़ियां खराब हो चुकी थीं। आखिकार दोनों हाथों की नाड़ियां चैक कर बड़ी मशक्कत के बाद उसे ग्लूकोज लगाया जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News