फाइबर केबल कटने से भोगपुर के बैंकों और सुविधा सैंटर का काम हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:57 AM (IST)

भोगपुर(सूरी): जालंधर से भोगपुर टैलीफोन केंद्र को जोड़ती आप्टिकल फाइबर केबल के कट जाने से भोगपुर के बैंकों, टैलीफोन केंद्र और सुविधा केंद्रों में दोपहर तक काम बंद रहा। लोग बैंकों में पैसे जमा करवाने और निकलवाने के लिए परेशान दिखाई दिए। बैंक में लेन-देन न होने के कारण ए.टी.एम. मशीनों के बाहर लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

ए.टी.एम. भी वही चल रहे थे जो कि सीधे तौर पर सैटेलाइट से जुड़े हुए थे, बाकी ए.टी.एम. भी बंद ही रहे। भोगपुर सुविधा केंद्र में अपना काम करवाने के लिए पहुंचे लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे के बाद केबल जोड़ने का काम पूरा होने पर भोगपुर के बैंकों, टैलीफोन केंद्र और सुविधा केंद्रों में काम शुरू हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News