जालंधर में डिप्टी की हत्या के 24 घंटे के भीतर फिर चली गोली, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 07:37 PM (IST)

जालंधर: रविवार की शाम जालंधर के गाजी गुल्ला इलाके में पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना में अभी पुलिस आरोपियों को तलाश ही रही थी कि एक और वारदात हो गई है। 24 घंटे के भीतर ही जालंधर में एक औऱ गोली चली जिसमें एक बार फिर से एक युवक की मौत हो गई। 

घट़ना किशनपुरा की है जहां पर एक युवक की मौत हो गई। घटना में मारे गए युवक की पहचान हैप्पी संधू के तौर पर हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Anil Pahwa

Related News