विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:38 AM (IST)

जालंधर(सलवान): जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजैट के विमान में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट रद्द कर दी गई। रविवार को एक तरफ भारत बंद के कारण जहां हाईवे बुरी तरह जाम से प्रभावित रहे, वहीं दिल्ली जाने वाले केवल 26 यात्री ही आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे पाए, जबकि 62 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट बुकिंग करवाई थी। इस फ्लाइट के रद्द होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के अंदर एयरलाइन के प्रति आक्रोश देखने को मिला।