ATM से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 09:58 AM (IST)

आदमपुर : एस.एस.पी. जालंधर देहाती स्वर्णदीप सिंह के निर्देश पर असामाजिक तत्वों व ए.टी.एम. द्वारा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत एस.पी. सरबजीत सिंह बाहिया व सरबजीत रॉय डी.एस.पी. आदमपुर, सब-इंस्पेक्टर सिंकदर सिंह थाना मुखी ने ए.टी.एम. द्वारा पैसा निकालने वाले इंटरस्टेट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से विभिन्न बैंकों के 80 ए.टी.एम. जब्त किए गए और ए.टी.एम. कार्ड से निकाले 1 लाख रुपए नकद और एक एक्टिवा (नं. पी.बी.36. जे. 8346) बरामद की है।

डी.एस.पी. सरबजीत राय व थाना मुखी सिंकदर सिंह ने बताया कि 11 मार्च को अमरीक सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मदारा थाना आदमपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पुत्र जसप्रीत सिंह के साथ एस.बी.आई. बैंक जंडू सिंघा गया और उसने ए.टी.एम. कार्ड से 10000 रुपए निकलवाए और 10000 और निकालने के लिए उसने अपना ए.टी.एम. कार्ड मशीन में डाला और पीछे खड़े प्रवासी लड़के लक्ष्मण कुमार उर्फ लव पुत्र मिथलेश पुराद निवासी नांगल कॉलोनी थाना सतनामपूरा जिला कपूरथला ने चालाकी से ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया और कहा कि आप इस कार्ड को सीधे मशीन में डालें इतने में वो प्रवासी लड़का एक्टिवा पर फरार हो गया।

उसने आगे जाकर कार्ड से 1 लाख रुपए निकाल लिए जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण कुमार उर्फ ​​लव पुत्र मिथलेश को अलग-अलग बैंकों के 80 ए.टी.एम. कार्डों और एक लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. सरबजीत रॉय ने कहा कि वह एक नैशनल लैबल गैंग का सदस्य है जिसने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News