जालंधर : एडवोकेट पर Firing के मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:11 PM (IST)

जालंधर : सी.आई.ए. स्टाफ कमिश्नरेट जालंधर की टीम ने एडवोकेट सिमरनजीत सिंह पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले व्यक्ति को एक पिस्तौल 32 बोर और एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि 1 जुलाई को सिमरनजीत सिंह रोज़ाना की तरह शाम को जिम ऑफ ग्रिड से करीब 9:15 बजे बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे थे, तभी दो-तीन अज्ञात लोगों ने उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की कोशिश की। सिमरनजीत सिंह मौके से भागकर जिम के अंदर गए और अपनी जान बचाई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 2 जुलाई को सिमरनजीत सिंह निवासी आदर्श नगर, जालंधर के बयान पर थाना डिवीजन नंबर 6, जालंधर में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 62, 61(2) बीएनएस, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 122, तारीख 02.07.2025 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान 23 जुलाई को खुफिया सूत्रों और तकनीकी सहायता से सीआईए स्टाफ और थाना डिवीजन नंबर 6 कमिश्नरेट जालंधर की टीमों ने भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा निवासी गरुपर, थाना और, जिला एस.बी.एस. नगर (उम्र लगभग 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 पिस्तौल 32 बोर और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा के खिलाफ बंगा थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मुकदमा नंबर 67/16 पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News