जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अवैध पिस्तौल बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:33 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शुरू की गई विशेष पहल के तहत, कमिश्नरेट जालंधर ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सी.आई.ए. स्टाफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए सीपी जालंधर ने बताया कि 09.07.2025 को एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, सी.आई.ए. पुलिस टीम वर्कशॉप चौक, जालंधर के पास तैनात थी। इसी दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक उर्फ वंश पुत्र जीत लाल, निवासी गांधी कैंप इलाके में किसी आपराधिक वारदात की नीयत से घूम रहा है।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस रिमांड के दौरान, 11.07.2025 को, आरोपी के इकबाली बयान के आधार पर दो और अवैध .30 बोर पिस्तौल बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पहले से एफ.आई.आर नंबर 103, दिनांक 15.08.2023 को, धारा 323, 324, 325, 326 और 34 आईपीसी के तहत थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर में दर्ज है।