जालंधर में रेलवे लाइन के पास सरेआम युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:29 AM (IST)

जालंधर (महेश): कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामा मंडी के अंतर्गत आने वाले इलाके कमल विहार में शनिवार रात रेलवे लाइन के पास बैठे एक युवक को वहां से निकल रहे कुछ अन्य युवकों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

jalandhar firing

घायल युवक की पहचान मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मोहल्ला नारायण सिंह कमल विहार, बशीरपुरा के रूप में हुई है। मनीष केबल ऑपरेटर का काम करता है। पुलिस मनीष को गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो गए। कमल विहार में गोली चलने की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह बस्सी सहित पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने मनीष के परिजनों से घटना की जानकारी ली। थाना प्रमुख ने बताया कि जिस इलाके में यह घटना हुई, वह रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस ही करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News