जालंधर में बच्ची की ह/त्या के मामले में बोले CM मान, पुलिस को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:32 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर के वेस्ट हल्के में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पंजाब के सी.एम. भगवंत मान का बयान सामने आया है। सी.एम. मान ने कहा कि ये बेहद जघन्य अपराध है और इस मामले में केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए ताकी आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को ले जाकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि जो अन्य लोग भी ऐसी अपराधिक मानसिकता के हैं उन्हें सबक मिले।
बता दें कि इस मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल आज चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह के साथ बच्ची के परिवार से मिलने पहुंची और उनका दुख सांझा किया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

