सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने लगाए केस में नामजद व्यक्ति पर धमकाने के आरोप
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:13 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): बस्तीयात क्षेत्र में 2015 में हुए सामूहिक दुष्कर्म केस में पीड़िता ने नामजद किए गए व्यक्ति पर अब धमकाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि अब उक्त व्यक्ति जमानत पर बाहर आया हुआ है और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।
प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान बस्तीयात इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि 2015 में बैंक मैनेजर समेत 5 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इस समय सभी आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। अगली सुनवाई 10 दिसम्बर को है। महिला ने बताया कि केस में नामजद ओम प्रकाश नाम का व्यक्ति उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कहा कि अब उसे खतरा है कि उक्त व्यक्ति उसके साथ गलत कर सकता है।
उधर इस मामले में जब ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और केस को रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट को अभी कोर्ट में पेश करना है। मैंने उक्त महिला को कोई भी धमकी नहीं दी है और वह उनका नाम खराब करना चाहती है। उन्होंने कि 5 साल पहले उन्होंने इंसाफ लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन महिला दोबारा से मीडिया में आकर मामले को तूल देना चाहती है।