1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल पहुंचा हैप्पी

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 12:36 PM (IST)

जालंधर(महेश): नशा करने के आदी हरप्रीत सिंह हैप्पी को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद परागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नरेन्द्र मोहन ने माननीय अदालत में पेश किया और जज साहिब ने उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। 

नरेन्द्र मोहन ने बताया कि 3 माह पहले ही जमानत पर जेल से आए हैप्पी निवासी गांव रानीपुर कंबोआ (फगवाड़ा) को परागपुर पुलिस ने दीप नगर रोड से पकड़ कर उससे चोरी के 7 लैपटॉप, 2 मोबाइल तथा बिना नम्बरी मोटरसाइकिल बरामद किया था। वह नशे की पूर्ति के लिए चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। उसने पूछताछ में बताया कि उसने लैपटॉप व मोबाइल कहां-कहां से और कब चोरी किए थे। नरेन्द्र मोहन ने बताया कि पेशे से इलैक्ट्रीशियन 30 साल का आरोपी हैप्पी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है जोकि उसने कबूल भी कर ली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News