इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने वर्ष 2020-21 के लिए 288.5 करोड़ का बजट किया पास

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 10:33 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सब डिविजनल मैजिस्ट्रैट, कार्यकारी इंजीनियर पी.डब्ल्यू.डी. ट्रस्टी उपस्थित हुए, जिसमें ट्रस्ट के वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट को लेकर चर्चा 
की गई। 

इस दौरान ट्रस्ट द्वारा 288.50 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया। इस 288.50 करोड़ रुपयों में 276 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च दिखाया गया है। बजट में 234 करोड़ रुपए ट्रस्ट की देनदारियों के लिए रखे गए है जिनमें पी.एन.बी. का कर्ज,  किसानों को इन्हांसमैंट और अलाटियों द्वारा विभिन्न अदालतों में ट्रस्ट के खिलाफ हुए फैसलों की देनदारियों शामिल हैं।

इसके अलावा 7.25 करोड़ रूपए अमला खर्च जिसमें स्टाफ का वेतन और पैंशनों पर खर्च करने का प्रवाधान रखा गया है। बजट में 40 लाख एमरजैंसी फंड्स के लिए रखा गया है। ट्रस्ट ने बजट में 176 करोड़ रुपए आमदनी का टार्गेट रखा है। अंत में सभी ट्रस्टी ने बजट संबंधी अपनी सहमति देकर बजट को सरकार के पास भेजा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News