Independence Day, जय हिंद के नारों से गूंज उठा शहर का यह इलाका
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 02:33 PM (IST)

जालंधर: देश ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है। स्वंत्रता समारोह के आयोजक निखिल शर्मा व रोहित दत्ता ने आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने बशीरपुरा बाजार के सभी दुकानदारों का भी धन्यवाद किया है।
आज बशीरपुरा बाजार स्थित 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे संत बाबा मोहन सिंह जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कृती शर्मा ने एक देश भक्ति गीत सुनाकर उपस्थित लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। इसके अलावा आरव अग्रवाल ने भी एक कविता सुनाई। हरमन सिंह ने भी एक कविता सुनाई ।
समारोह में आए बच्चों को कॉपी पेंसिल देकर उनका उत्साह बढाया। उसके बाद सभी को लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ. विनित शर्मा, सुमित पासी, साहिल भंडारी, मनोज अग्रवाल, मनजीत सिंह सिमरन,रोहित दत्ता, नीतिन भरोल, चंदन भनोट, साहिल धीमान, रोबिन शर्मा, विजय बाजपेयी, देविंदर शर्मा, जतिन नांरग, मनोज, सुमित, गोल्ड़ी संधु, वंश बतरा, दुष्यंत कश्यप आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here