शहर के दर्जनों इलाकों में आज लगेगा लंबा Power Cut, जानें कितने घंटे बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:54 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): मुरम्मत के चलते 20 अप्रैल को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. लाजपत नगर, एस.यू.एस. नगर, आल इंडिया रेडियो, सिविल लाइन, न्यू जवाहर नगर, कंपनी बाग, सिविल अस्पताल, एल.आई.सी., कूल रोड, गुरु नानक मिशन अस्पताल, सैंट्रल टाउन फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा, जिससे लाजपत नगर, नकोदर चौक, अजीत नगर, मखदुमपुरा, शास्त्री नगर, नीवां सूरज गंज, एल.आई.सी. फ्लैट्स, विभिन्न अस्पतालों व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इसी तरह से टांडा सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. किंग सिटी फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा व इसके अन्तर्गत आते सभी इलाके प्रभावित होंगे।
मकसूदां सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते 11 के.वी. भगत सिंह कालोनी, ग्रेन मार्कीट, शांति विहार, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, मकसूदपुर, एच.एम.वी., बस्ती नौ, डी.ए.वी., डिफैंस कालोनी, सलेमपुर, जनता कालोनी, हीरापुर (यू.पी.एस), ए.पी. के मंड व तलवाड़ा, कैटागरी-2 के गुलाब देवी अस्पताल, गुरुद्वारा शिव नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, कैटागरी-4 के एम.ई.एस. व मिल्क प्लांट फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते जे.पी. नगर, अशोक नगर, हरबंस नगर, सनसिटी फेस-1, नाहलां कालोनी, बस्ती पीरदाद एरिया, कपूरथला रोड, राम शरणम कॉलोनी, बद्री कॉलोनी, न्यू कैलाश नगर, शेर सिंह कॉलोनी, जी.आर.डी. एन्क्लेव, गौतम नगर, बस्ती बावा खेल, गुरु नानक कॉम्प्लेक्स, सर्जिकल कॉम्प्लेक्स व आसपास के इलाके सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। 66 के.वी. फोकल प्वाइंट के दोनों सब-स्टेशनों, टांडा रोड सब-स्टेशनों में मुरम्मत के चलते लगभग सभी फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इसके अलावा सब स्टेशन के अंतगर्त आते 11 के.वी नेहरू गार्डन रोड, सेंट्रल टाउन, शास्त्री मार्केट, पुराना जवाहर नगर, गोविंदगढ़, लाडोवाली रोड, नेहरू गार्डन रोड, मंडी फेंटन गंज, प्रेम नगर, शर्मा मार्केट, कृष्ण नगर में फीडरों की सप्लाई हेतु सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह से आल इंडिया रेडियो, सिविल लाइन, न्यू जवाहर नगर, कंपनी बाग, सिविल अस्पताल, एल.आई.सी., कूल रोड, गुरु नानक मिशन अस्पताल, सैंट्रल टाउन फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here