PICS: जय शंकर मंदिर पंजपीर ने निकाली शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(शास्त्री): जय शंकर मंदिर पंजपीर की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आरंभ भगवान शिव परिवार के पूजन से किया गया। पूजन में समूह सदस्यगणों के अलावा दुकानदार शामिल हुए। प्रधान निर्मल सिंह बेदी ने आए हुए समस्त गण्यमान्यों का स्वागत किया और कहा कि भक्त और भगवान का संबंध आस्था व विश्वास का प्रतीक है, किसी जाति-धर्म समुदाय से नहीं। जब तक भक्त भगवान के प्रति समर्पित नहीं होता तब तक भक्त-भगवान का मिलन संभव नहीं अत: हमें चाहिए कि परमात्मा की भक्ति के साथ सेवा भाव मन में रखते हुए हर आत्मा में परमात्मा के दीदार करने का आभास करें। 

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri

उन्होंने बताया कि श्री विजय कुमार चोपड़ा की प्रेरणा से ही हमारी टीम हिन्दू-सिख एकता का परिचय देते हुए सभी पर्व मिलजुल मनाते हैं। वहीं केवल पहलवान ने आए हुए गण्यमान्यों का सम्मान किया और सभी को भगवान शंकर नाम के सिरोपे भेंट किए। हैप्पी आनंद, हर्ष दुआ, विनोद बिट्टू ने शोभायात्रा में शामिल झांकियों की अगुवाई की। किट्टू सचदेवा, राजू ढल्ल व वरुण ढल्ल ने विभिन्न मंदिरों एवं गुरुद्वारों से पधारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान-स्वागत किया। निशू नैयर, संजय नैयर व प्रीतम शर्मा द्वारा शोभायात्रा मार्ग पर लंगर और पुष्पवर्षा आदि करवाने वाली संस्थाओं को सिरोपे दिए गए। नीरज जैन, सतपाल, एच.डी. मल्होत्रा, गुलशन भंडारी ने शोभायात्रा में सहयोग दिया। 

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri

अंजू तथा सतपाल सुखीजा ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा इस बार 15वीं शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें आस-पास मंदिरों व गुरुद्वारों से संगतों को विशेषतौर पर शामिल किया गया है। शोभायात्रा बावा लाल दयाल मंदिर प्रताप बाग से शुरू होकर भगत सिंह चौक, पंजपीर बाजार, अटारी बाजार, बैंड वाला चौक, शेखां बाजार, फुल्लां वाला चौक, पीर बोदला बाजार, हनुमान चौक, जग्गू चौक, भैरों बाजार, किला मोहल्ला, खिंगरा गेट में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर झांकियों का स्वागत किया।

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri

भगवान भोलेनाथ की जयघोष से पूरा शहर भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा में भगवान शिव नृत्य, शिव विवाह, श्री राधाकृष्ण के स्वरूप, श्री महालक्ष्मी जी की झांकी व श्री साई जी की पालकी आदि झांकियां शामिल थीं। इस दौरान बिल्लियां वाला मंदिर रस्ता मोहल्ला, गुरुद्वारा पंज प्यारे, श्री राधे गोपाल मंदिर, शिव मंदिर बोहड़ वाला चौक, ग्रेटवे मॉडल स्कूल भैरों मंदिर, डावर परिवार, नैयर परिवार, पप्पू जतिन्द्र परिवार, सतपाल सुखीजा व एस.डी. मल्होत्रा परिवार का विशेष योगदान रहा। 

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri

इस अवसर पर सन्नी कपूर, सुमित मल्होत्रा, गोयल पूरी, अशोक आनंद, नीरज जैन, जोगिन्द्र सिंह जोगा, मुनीष अरोड़ा, प्रवीण सचदेवा, हर्ष दुआ, सतपाल सोनिक, जोगेश चलाना, मि. भाटिया के अलावा अन्य बाजार के समूह दुकानदारों ने अपनी-अपनी भरपूर सेवाएं दी। वहीं द्वारिका साई मंदिर दकोहा की ओर से साई पालकी के साथ प्रधान राजेन्द्र मरवाहा, रिंकू, मनी, रवि, अमित गुलाटी, सूरज, ईशांत, राकेश भाटिया, अजय कोहली, राकेश अरोड़ा, गुलशन, विजय आनंद, राकेश सेठी, कैलाश शर्मा शोभा यात्रा में शामिल रहे। इसी दौरान शिव मंदिर के राजेश कपूर द्वारा लंगर लगाया गया था।

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri

शॉपकीपर्ज एसो. फुल्लां वाले चौक द्वारा स्वागती मंच और लंगर लगाया गया, जिसमें योगेश नंदा, राहुल बाहरी, विपन चावला, चंद्र मोहन, विजय चावला, राजेश अरोड़ा, बृज चोपड़ा, बलदेव सिंह, गगन कत्याल, गुरप्रीत सिंह, दीपक कुमार व साथियों ने सहयोग दिया। इसके अलावा हांडा डेयरी परिवार, किला बाजार की तरफ से अश्विनी धवन, राजेन्द्र राजा, राजू सोबती, मिंटू, भारती शर्मा, सोनू साहनी ने किला बाजार में लंगर एवं जग्गू चौक में सेवक धूप के श्रीराम जी परिवार ने लंगर लगाया था। 

PunjabKesari, Jai Shankar Mandir Panjpir organized grand procession to celebrate Shivaratri


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News