Jalandhar के मकसूदां चौक पर हाथ कटे व्यक्ति का मामला, CCTV ने खोला राज

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 09:09 AM (IST)

जालंधर : मकसूदां चौक पर हाथ कटे हालत में मिले नैटपल्स कर्मी सन्नी के मामला आखिरकार क्लीयर हो गया है कि सन्नी किसी सड़क हादसे का शिकार नहीं हुआ था। दरअसल सन्नी पर एक्टिवा सवार तीन लुटेरों ने लूट के इरादे से हमला किया था जिसमें उसका हाथ कट गया। इस सारे घटनक्रम की एक सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आ गई है जिससे दर्दनाक वारदात का रहस्य खुल गया।

PunjabKesari

हालांकि इस मामले को पुलिस अधिकारी सड़क हादसे की तरफ ंमोड़ रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं निकला। सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आने से पता लगा कि बुधवार देर रात 11.47 बजे जब सन्नी मकसूदां चौक की तरफ मुड़ा तो उसके पीछे एक सफेद रंग की एक्टिवा लगी थी जिस पर 3 युवक सवार थे। जहां पर सन्नी को रोका गया वहां पर सी.सी.टी.वी. कैमरे के रेंज नहीं जाती लेकिन जैसे ही सन्नी का बाइक रोका तो एक्टिवा चालक लुटेरा अपनी एक्टिवा मोड़ कर कैमरे की रेंज में आ गया।

कुछ ही सैकेंड में उसके दो साथी भी आ गए जिनमें से सबसे पीछे वाले लुटेरे के हाथ में बड़ा दातर था। वह सन्नी का मोबाइल और कैश लेकर काफी स्पीड से उसी रास्ते से गए जहां से वह सन्नी का पीछा करते आए थे। उसके तुरंत बाद ही लड़खड़ाते हुए सन्नी भी कैमरे की रेंज में आ गया और आगे जाकर गिर गया।

PunjabKesari

सन्नी कुछ सैकेंड तक जमीन पर ही तड़पता रहा और बाद में वह उठ कर बैठा व दोबारा अपनी बाइक के पास जाकर बाइक के ऊपर गिर कर बेसुध हो जाता है। काफी समय तक सन्नी वहां बेसुध पड़ा रहा और तब तक उसका बेहद खून बह चुका था। किसी राहगीर ने उसे इस हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सन्नी को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया।

PunjabKesari

सन्नी की पत्नी आरती भी इसे लूट ही मान रही थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा था कि सन्नी किसी हादसे का शिकार हुआ है। उधर थाना एक के प्रभारी हरिंदर सिंह का कहना है कि अभी तक सन्नी अनफिट है, जिस कारण उसके बयान नहीं हो पाए हैं।

सन्नी वेंटिलेंटर से उतरा, सेहत में हो रहा सुधार

सन्नी को जौहल अस्पताल में बचाने के हर संभव प्रयासों के बाद शुक्रवार को परिवार वालों को राहत भरी खबर आई। सन्नी को वेंटिलेंटर से उतार दिया है और उसकी हालत में भी आगे से सुधार है। सन्नी अभी बोल नहीं सकता लेकिन इशारे करके हां न में जवाब जरूर दे रहा है। हालांकि शुक्रवार को उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। सन्नी की पत्नी आरती ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से मांग की कि लुटेरों पर किसी प्रकार तरस न खाकर उन्हें मौत की सजा दें। उन लुटेरों के कारण उसके पति को हाथ गंवाना पड़ा और उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।

PunjabKesari

कंपनी उठाएगी सन्नी के इलाज का खर्चा

सन्नी के इलाज का खर्चा उसकी नैटप्लस कंपनी उठाएगी। सन्नी की कंपनी की तरफ से इंशोरेंस भी हो रखी है। हालांकि शुक्रवार को सन्नी का पता लेने जौहल अस्पताल गए भाजपा नेता के.डी भंडारी ने रैडक्रॉस की तरफ से इलाज करवाने की बात की थी, लेकिन बाद में पता लगा कि सन्नी की कपंनी द्वारा करवाई इंशोरेंस से उसके इलाज का खर्चा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News