Jalandhar : शहर के इस इलाके में चली गोलियां, दहशत का माहौल, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 11:43 PM (IST)

जालंधर : शहर में दो गुटों के बीच तीखी झड़प के दौरान गोलियां चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शाम कमल विहार और एकता नगर के बीच सूची पिंड की ओर जाती रेल लाइनों पर दो गुटों में गोलियां चल गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना जी.आर.पी. की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए।       

थाना जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. पलविंदर सिंह भिंडर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें गोलियां चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जाकर जांच की तो पता चला है कि कमल विहार से एकता नगर के बीच पड़ते रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो गुटों में गोलियां चली। वहीं गोलियों की आवाज सुनने के बाद इलाके के लोग सहम गए। पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन में जुट गई है तथा युवकों की तलाश में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News