फिर होगा टिक्कियां वाला चौक जैसा Action!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(खुराना): शहर के कांग्रेसी नेतृत्व ने शहर की दशा सुधारने तथा अवैध कब्जों से निपटने के लिए एक दीर्घकालीन योजना तैयार की है जिसके तहत आने वाले समय में अवैध कब्जों पर वैसा ही एक्शन होगा जैसा गत रात्रि रैणक बाजार के टिक्कियां वाले चौक में किया गया।
गौरतलब है कि टिक्कियां वाले चौक में रेहड़ी, फड़ी लगाने वाले दुकानदार कई सालों से कारोबार कर रहे थे, परंतु दिन-प्रतिदिन सड़क पर कब्जों की संख्या बढ़ती जा रही थी, जिसके कारण लोगों के लिए पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया था। अंदरूनी बाजारों में आग लगने की सूरत में फायर ब्रिगेड की गाडियां जगह-जगह फंस जाती थीं, जिसके कारण ऐसा एक्शन प्लान किया गया और रात 3 बजे डिच मशीनें चला कर टिक्कियां वाले चौक का नामों-निशान ही मिटा दिया गया।
अब पता चला है कि नगर निगम आने वाले दिनों में ऐसे ही कुछ और एक्शन प्लान करने जा रहा है, जहां पक्के तौर पर अवैध कब्जे हो रखे हैं व यातायात में विघ्न पड़ रहा है। इन दिनों ट्रैफिक पुलिस तथा निगम ने लाडोवाली रोड की कबाड़ मार्कीट को अपने कब्जे हटाने हेतु कुछ दिनों का समय दे रखा है। माना जा रहा है कि अगर दुकानदारों ने कब्जे न हटाए तो वहां भी रात को डिच मशीन भेजी जाएगी।
इसके अलावा ओल्ड जी.टी. रोड तथा साई दास स्कूल से गोपाल नगर की ओर जाती सड़क से भी कब्जे हटाने की योजना है। शहर में कई अन्य स्थानों पर भी कब्जों पर कार्रवाई की योजना बन रही है, जिसे गुप्त रखा जा रहा है। इस योजना में जालंधर पुलिस का भी सहयोग रहेगा।
सारा दिन धरने पर बैठे रहे फड़ी वाले
निगम ने आधी रात को कार्रवाई करते हुए टिक्कियां वाला चौक में फडिय़ां लगाने वाले जिन दुकानदारों का नुक्सान किया था, उन्होंने आज भी सारा दिन घटनास्थल पर धरना दिया और सरकार को कोसा। ये दुकानदार मांग कर रहे हैं कि निगम ने उनकी रोजी-रोटी खत्म कर दी है, इसलिए उन्हें कहीं और जगह प्रदान की जाए।
चंदन ग्रेवाल से मिले पीड़ित दुकानदार
टिक्कियां वाले चौक में निगम की कार्रवाई का शिकार बने दुकानदारों ने आज निगम जाकर यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल से मुलाकात की और उनसे मदद की गुहार लगाई। दुकानदारों की मांग थी कि निगम उन्हें कारोबार के लिए जगह उपलब्ध करवाए। चंदन ग्रेवाल ने इस मामले में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।