अमृतसर ब्लास्ट के बाद जागी जालंधर पुलिस,चलाया सर्च अभियान

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 08:16 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): अमृतसर में हुए आतंकी हमले व हाई अलर्ट के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने पूर्ण रूप से कमर कसते हुए शहर को सील कर नाकेबंदी की। हाई अलर्ट के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के साथ पुलिस अधिकारी भी खुद फील्ड में रहे। ए.डी.सी.पी. सिटी-1 परमिंद्र सिंह भंडाल ने बताया कि अमृतसर के राजासांसी में निरंकारी भवन में हुए हमले के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने चौकसी बरतते हुए ए.सी.पी. सतिंद्र चड्ढा की अगुवाई में शहर में पटेल चौक व चौगिट्टी प्रताप पैलेस के पास स्थित निरंकारी भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी। इसके साथ ही शहर के सभी धार्मिक स्थलों के बाहर भी पुलिस कर्मियों को चौकसी बरतने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश जारी कर दिए गए। 

PunjabKesari

शहर में लगने वाले संडे बाजार व ज्योति चौक के आस-पास खुद ए.डी.सी.पी. सिटी 1 परमिंद्र सिंह भंडाल पुलिस फोर्स सहित पहुंचे व शहर के संडे बाजार में फुट पैट्रोङ्क्षलग के साथ बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहर में सभी स्थानों पर थाना प्रभारियों को विशेष नाकेबंदी व पी.सी.आर. कर्मियों को भी शहर में पैट्रोङ्क्षलग करने तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश जारी किए हैं। हाई अलर्ट दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कर कई वाहनों की तलाशी ली तथा कई के चालान काटे। इसी के साथ ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाकर डॉग स्क्वायड के साथ चैकिंग की। ए.डी.सी.पी. सिटी-1 परमिंद्र सिंह भंडाल ने लोगों से संदिग्ध वस्तुओं व लोगों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News