आनंद सुसाइड केसःबिट्टू चावला व अरुण सहगल की एंटीसिपेटरी बेल पर 20 को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 07:37 AM (IST)

जालंधर (स.ह., भारद्वाज): टैगोर नगर में गत दिवस हुए कमल आनंद सुसाइड केस में पुलिस अब तक केस में मुख्यारोपी बंटू सारंगल और अरुण सहगल को नहीं पकड़ पाई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता अरुण सहगल और चावला वैल्डिंग मैटीरियल के मालिक सरबजीत उर्फ बिट्टू चावला द्वारा कोर्ट में लगाई गई एंटीसिपेटरी बेल की एप्लीकेशन पर सुनवाई 20 फरवरी तक टल गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो केस में कई सालों से बीमार चल रहा आरोपी बिट्टू चावला शहर छोड़ कर चला गया है जिसके साथ-साथ अरुण सहगल भी केस से बाहर निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। हालांकि पुलिस इस केस में पुख्ता रूप से जांच कर रही है, क्योंकि सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस डी.वी.आर. की फॉरैंसिक जांच भी करवा रही है।

गौरतलब है कि गत दिवस टैगोर नगर में अपने दोस्त बिट्टू चावला के घर बैट कारोबारी और आनंद स्पोर्ट्स के मालिक कमलजीत आनंद ने जुआ खेलते समय खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली थी जिसमें बंटू सारंगल और कांग्रेसी नेता अरुण सहगल समेत पिंकी और राजू वर्मा का भी नाम आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News