रामनवमी शोभायात्रा : 17 तारीख को होगा लाइव प्रसारण, यहां जानें पूरी Detail

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 04:42 PM (IST)

जालंधर : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को दोपहर 1 बजे श्री राम चौक से निकाली जा रही श्रीराम नवमी शोभायात्रा का हर वर्ष की भांति इस बार भी न्यूज लिंकर्स टी.वी. द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा।

इस संबंध में ' पंजाब केसरी ग्रुप' के डायरैक्टर अविनाश चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए न्यूज लिंकर्स टी.वी. के हितेश सूरी ने बताया कि न्यूज लिंकर्स टी.वी. द्वारा शोभायात्रा के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित सभी बैठकों का भी लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे पूरे पूरे पंजाब में देखा गया है।

उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को श्री नौहरियां मंदिर में प्रातः 8 बजे श्री रामायण पाठ के शुभारम्भ से बुधवार 17 अप्रैल को प्रातः 8 बजे पाठ के विश्राम तक और इसके बाद हिंद समाचार ग्राऊंड में शोभायात्रा के संबंध में आयोजित कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News