रोबोटिक तकनीक से घुटने बदलने की लाइव सर्जरी वर्कशॉप NHS अस्पताल में 23 को

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 04:09 PM (IST)

जालंधर (रत्ता/बी.एन.): एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पेशिएलिटी) अस्पताल नजदीक कपूरथला चौक में रोबोटिक तकनीक से घुटने बदलने की लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन 23 फरवरी को किया जा रहा है। यह जानकारी अस्पताल के डायरैक्टर एंड रोबोटिक तकनीक से घुटने बदलने के विशेषज्ञ डा. शुभांग अग्रवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में इस प्रकार की यह पहली रोबोटिक सर्जरी वर्कशॉप आयोजित की जा रही है, जिसमें रोबोटिक तकनीक से जोड़ बदलने के आप्रेशन का सीधा प्रसारण एन.एच.एस. अस्पताल के ऑडीटोरियम में बैठे डाक्टर देख सकेंगे। इस लाइव सर्जरी वर्कशॉप में डा. अनूप जुरानी, डा. मुकेश लाधा सहित देश के विभिन्न शहरों से ऑर्थोपैडिक सर्जन्स हिस्सा लेंगे। 

डा. शुभांग ने बताया कि इस लाइव सर्जरी वर्कशॉप से पूर्व इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक रोबोटिक तकनीक से घुटने बदलने के आप्रेशन रियायती दरों पर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 9 महीने से लगभग 250 रोगियों के घुटने रोबोटिक तकनीक से बदल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News