कबूतरबाजी कांड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड  गगनदीप सिंह  प्रोडक्शन वारंट पर

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 10:41 AM (IST)

जालंधरः बस अड्डे के पास रॉयल एजुकेशन कंसल्टेंट कबूतरबाजी कांड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड कृष्णा नगर के गगनदीप सिंह को पुलिस पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। गगनदीप ने 5 करोड़ से ज्यादा की कबूतरबाजी की थी, मगर पुलिस ने पैसे को लेकर सवाल किया तो बोले- मेरे पास कोई पैसा नहीं है। गगनदीप सिटी पुलिस को ठगी के 6 केस में वांटेड था और पुलिस उसे 11 दिसंबर 2015 से ढूंढ रही थी। इस शख्स को खरड़ के सिटी पुलिस स्टेशन ने 9 फरवरी को फर्जी लाइसेंस के साथ लग्जरी कार में पीली बत्ती लगाकर घूमते पकड़ा था।

दिलचस्प बात यह है कि फिर सिटी से इसी तरह की ठगी कर फरार हुए अरविंदर मौर की बुआ की गिरफ्तारी को लेकर 18 फरवरी को खुलासा किया था कि पुलिस गगन की भी तलाश कर रही है। तत्कालीन डी.सी.पी. (इन्वेस्टिगेशन) जी.एस. औलख ने कहा था कि गगन 6 मामलों में भगोड़ा है। उसे पकड़ने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। जब पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही थी तब गगन पटियाला जेल में बंद था। गगन का कहना है कि दो साल में कुछ पैसा रहन-सहन पर खर्च हो गया और बाकि न्यूजीलैंड का एजैंट ले गया। पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं है।

रोनित के नाम पर बनाया था फर्जी डीएल | खरड़के सिटी पुलिस स्टेशन को 9 फरवरी को मुखबरी हुई थी कि गगनदीप सिंह एक शातिर ठग है और वह लग्जरी कार में येलाे लाइट लगाकर ठगी की फिराक में है। उसके पास फर्जी डीएल है। यह डीएल जालंधर कुंज के रोनित मान पुत्र जोगिंदर सिंह के नाम पर बना है। पुलिस ने गगन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया था।

गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2015 को गगन उस समय चर्चा में आया था जब वह अपने रॉयल एजुकेशन कंसल्टेंट के दफ्तर में ताला लगाकर भाग गया था।  गगन के कर्नाटक बैंक में लॉकर ट्रेस कर 400 पासपोर्ट बरामद किए थे। इनमें से 228 पासपोर्ट जालंधर, 95 अमृतसर और 77 चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय से जारी हुए थे।
 

 गगन ठगी के लेकर इससे पहले चर्चा में चुका है। वह कभी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर महिंदर सिंह केपी का बेटा बनकर ठगी करने को लेकर कुछ साल पहले चर्चा में आया था। गगन ने नई बारी रॉयल एजुकेशन कंसल्टेंट खोली थी।  रुटीन में थाने से सिटी पुलिस को सूचना मिली कि गगन को 9 फरवरी को अरेस्ट किया था और वह पटियाला जेल में बंद है। इस सूचना पर सोमवार को पुलिस गगन को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News