जालंधर के दोआबा चौक में हैरान कर देने वाला मामला, Public Toilet में युवक ... Watch Video
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 12:16 PM (IST)

जालंधर (वरुण): दोआबा चौक पर स्थित सुलभ शौचालय में रेड करके पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुलभ शौचायल में काम करने वाले महिला ने बताया कि एक युवक नशे की हालत में पब्लिक टायलेट में घुसा और दस मिनट तक बाहर नहीं आया तो उन्होंने तुरंत थाना तीन की पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच गई लेकिन युवक 25 मिनट बाद भी बाहर नहीं आया।
उन्होंने भी बाहर से शटर गिरा दिया था। पुलिस ने शटर खुलवा कर जब युवक को बाहर निकाल कर तलाशी ली तो उससे नशीली गोलियां और नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ। ए.एस.आई. प्रवीण कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here