12 लाख में हुआ Zomato डिलीवरी ब्वॉय की जान का सौदा! चर्चा में जालंधर का ये मामला
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शनिवार रात को जालंधर में घटे दर्दनाक हादसे में हुई Zomato के डिलीवरी ब्वॉय की मौत के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतक अभिशेक के परिजनों का छाबड़ा कलैक्शन के मालिक से राजीनामा हो गया है। बताया जा रहा है कि 12 लाख रुपए में ये राजीनामा हुआ है। इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि ग्रीन मॉडल टाउन इलाके के विनय मंदिर के पास शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में Zomato के डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके साथी की टांग टूटी थी। जिस कार ने उक्त युवकों को टक्कर मारी थी वह शहर के बड़े कपड़ा व्यापारी छाबड़ा कलेक्शन के मालिक के 25 वर्षीय बेटे ध्रुव की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में रविवार शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया था और कार्रवाई में ढील बरती जा रही थी। इसके बाद छाबड़ा कलेक्शन के मालिकों द्वारा 12 लाख रुपए देकर राजीनामा किया गया। इसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि छोटी-छोटी गलती का चालान करने वाली पुलिस ने आखिर इस मामले में सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं इस संबंध में थाना 6 के एस.एच.ओ. का कहना था कि पीड़ित परिवार द्वारा कोई बयान दर्ज नहीं करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here