जालंधर के नकोदर चौक के पास हादसा, भयानक मंजर की तस्वीरें आईं सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:51 AM (IST)

जालंधर : उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की हालत दयनीय बना दी है। शहर की बची-खुची सड़कें भी इस सीजन की बरसात में जानलेवा गड्ढों में बदल गई हैं। इन गड्ढों से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में जालंधर के नकोदर चौक से भयानक मंजर की खबर सामने आ रही है।

truck nakodar incidnet

मिली जानकारी के अनुसार नकोदर चौक टी.वी. सेंटर के सामने ट्रक सड़क में धंस गया है। ट्रक धंसने के कारण वह एक तरफ पलट गया। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे लोगों के लिए मुसबीत खड़ी हो गई।

truck accident

इस दौरान मंजर देख लोग सहम  गए। क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। इस दौरान यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।

jalandhar nakodar chowk

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News